Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli has been fined Rs. 12 lakh after the match officials found that he had maintained a slow over-rate in the 1st innings of the 6th match of the ongoing Indian Premier League against Kings XI Punjab on Thursday. The match was being played at the Dubai International Cricket Stadium.
विराट कोहली पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के छठे मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। कोहली पर इसके लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। लीग ने इसकी जानकारी दी है। लीग ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगाया गया है। उनकी टीम ने 24 सितंबर 2020 को दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर रेट से गेंदबाजी की।
#ViratKohli #IPL2020 #RCBvsKXIP